सोनभद्र
शनिदेव जयंती पर विविध अनुष्ठान के साथ हुआ भंडारा
दुद्धी, सोनभद्र। नगर के ऐतिहासिक शिवा जी तालाब पर सोमवार को श्री शनिदेव महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। अयोध्या से पधारे तीन प्रकाण्ड विद्वानों के सानिध्य में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुए अनुष्ठान में मुख्य यजमान विजय कुमार व गणेश जौहरी सपत्नीक शामिल हुए।करीब 8 घंटे तक चले पूजन कार्यक्रम में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन का लाभ लिया। पूर्णाहुति की हवन उपरांत भव्य भंडारा एवं प्रसाद वितरण का कार्य किया गया। जयंती समारोह में आयोजन समिति के चंद्रिका प्रसाद,भोला प्रसाद,संदीप कुमार, कंचन सोनी समेत दर्जनों लोगों ने अपना अमूल्य योगदान दिया।