सोनभद्र
रेणुकूट पिपरी मुर्धवा में आई भीषण आंधी पानी से कई घरों की छतें उड़ी आवागमन बाधित
रेणुकूट/सोनभद्र (जी के मदान)
-रेणुकूट पिपरी मुर्धवा क्षेत्र में आज आई भीषण आंधी
-भीषण आंधी पानी से कई घरों की छतें उड़ी
-आवागमन बाधित एवं कई पेड़ बिजली की तारों पर गिरे
-विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई
-सड़क पर पेड़ गिरने से घंटों आवागमन बाधित रहा गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही