सोनभद्र
अधिवक्ताओं ने दुद्धी को जिला बनाने को लेकर भरी हुंकार
दुद्धी, सोनभद्र। एक लंबे समय से दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रत्येक शनिवार को चल रहा संघर्ष मोर्चा व अधिवक्ताओं का संयुक्त प्रदर्शन इस बार भी अनवरत रूप से जारी रहा। दुद्धी को जिला बनाओ को लेकर कचहरी मेन गेट पर मोर्चा व अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति, सिविल बार संघ और दुद्धी बार संघ के अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से रामपाल जौहरी, विश्वनाथ गुप्ता, सत्यनारायण एडवोकेट, सन्नो बानो,तबरेज अहमद, छोटे लाल सहित अन्य लोग शामिल थे।