सोनभद्र
बालू परिवहन में लिप्त दो टिपर सीज
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कस्बे कृषि मंडी के समीप सीओ दुद्धी ने शुक्रवार की रात्री करीब बारह बजे दो टिपर को पकड़कर सीज कर दिया। सीओ दुद्धी आशीष मिश्रा ने बताया कि रात्रि करीब 12 बजे दुद्धी कस्बा के मंडी के समीप दो टिपर अवैध लदे बालू को पकड़कर सीज की कार्यवाई कर खड़ा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है। खनन विभाग द्वारा उचित कार्यवाही किया जाएगा।