वीआईपी रोड के बाद चोपन रोड पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पीडब्ल्यूडी व नगर पंचायत ने नपाई कर लगाया निशान
ओबरा/सोनभद्र (नीरज भाटिया) अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप सोनभद्र को अवैध अतिक्रमण कारियों को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर नगर के वीआईपी रोड से आर्यसमाज तक नापी के साथ बुलडोजर चलाने के क्रम में शनिवार को पीडब्ल्यूडी व नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ बीच रोड से 45 फिट पर लाल निशान दोनो ओर लगाकर अतिक्रमण किये जाने का स्थान चिन्हित कर दिया गया।इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय रहनवासी व दुकानदार नापी कर रहे टीम के आसपास मंडराते नजर आए।गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ओबरा एसडीएम रमेश कुमार, ओबरा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह तथा ओबरा कोतवाली प्रभारी अभय कुमार सिंह ने नगर के कान्वेंट स्कूल से लेकर सुभाष तिराहा, चोपन रोड व पुराना थाना तथा मेन बाजार में सड़क के किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण, अवैध टैक्सी स्टैंड, अवैध दुकानों को चिह्नित करते हुए चेतावनी दिया कि रविवार तक अवैध टैक्सी स्टैंड, अवैध दुकानों व सड़क के किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को स्वयं हटा ले।अन्यथा की स्थिति में सोमवार से प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण पर उचित कार्यवाही किए जाने के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा।जिसके बाद पिछले सोमवार को हनुमान मंदिर तिराहे से वीआईपी रोड पर ज्यादातर दुकानदार अपने अतिक्रमण को स्वयं हटाते नजर आए।वही नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अमित सिंह द्वारा दर्जन भर कर्मचारियों के साथ जेसीबी से कुछ स्थानो के अतिक्रमण को मौके पर खड़े होकर शासन के मंशा के अनुरूप हटवाने हेतु जगह चिन्हित स्थल तक खोदवा दिया गया था।अतिक्रमण चिन्हित निशान लगाए जाने के दौरान चर्चाओ का बाजार गर्म रहा कि जिस प्रकार अतिक्रमण की जद में आये वीआईपी रोड के ज्यादातर दुकानदारों ने स्वयं अपने चिन्हित स्थान के आगे का अतिक्रमण स्वयं हटाने में लगे रहे क्या चोपन रोड के दुकानदार व रहनवासी अपनी स्वेछा से अतिक्रमण चिन्हित स्थान तक भी स्वयं हटाने के लिए आगे आएंगे।इस दौरान मौके पर अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी जितेंद्र कुमार सिंह, ओबरा नगर पंचायत से राजेश यादव,संत लाल यादव,दिनेश यादव ,मुजफ्फर आदि कर्मचारीगण मौजूद रहे।