नाले में फँसी गाय को बचाने फरिस्ता बन पहुँचे
बीजपुर ( विनोद गुप्त)
एनटीपीसी टाउनशिप कालोनी के एक नाले में गर्भवती गाय बच्चा जनते समय फँस गयी। इसी बीच अभियंता रामकुमार मिश्रा की नजर जब पड़ी तो तत्काल निजी सुरक्षा गार्ड के इंचार्ज विनोद दुबे को जानकारी देकर जवानों संग बुलाया लिया मौके पर पहुचे सुरक्षा गार्ड के जवानों ने नाले में फंसी गाय को बाहर निकाल तो लिया लेकिन गाय के निजी पार्ट में फंसे बच्चे का कुछ हिस्सा देख सभी घबरा गए। इसी बीच रबी कंस्ट्रक्शन के मुखिया रवि गुप्ता भी मौके पर पहुँच गए और उन्हों ने तत्काल पशु चिकित्साधिकारी डॉ० हेमन्त कुमार को फोन कर बुलाया डॉक्टर हेमन्त ने देखा कि गाय के
पेट मे बच्चा मर चुका है बच्चे का दो पैर बाहर है बाकी अंदर है मृत बच्चे को बाहर कोशिश करने की योजना जब फेल हुई तब डॉक्टर ने तत्काल गाय के पेट का ऑपरेशन कर मृत बच्चा बाहर कर टांका लगा कर दवा इंजेक्शन के बाद प्रबन्धक के के सिंह , रवि कन्सट्रक्शन के रवि गुप्ता, मनोज और मुन्ना को गाय की देख भाल और समुचित सेवा का जिम्मा स्वस्थ्य होने तक दिया गया है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है फिलहाल बताया गया कि गाय के स्वाथ्य में अब काफी सुधार हो रहा है। इस पुनीत कार्य की चर्चा जगह जगह हो रही है।