सोनभद्र
दुद्धी पुलिस द्वारा दबिश देते हुए ढाई कुंतल लहन किया गया नष्ट
दुद्धी, सोनभद्र। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर प्रभारी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना दुद्धी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खजुरी में दबिश दी गयी जिस दौरान एक घर में कुल 08 प्लास्टिक के डिब्बों में रखे लगभग डेढ़ कुंतल तथा ग्राम दिघुल में दबिश देते हुए लगभग 01 कुंतल लहन (कुल ढाई कुंतल) को नष्ट किया गया ।