प्रवीण सिंह ने भारी मात्रा मे अवैध शराब के साथ 2 आरोपी को तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
बलिया प्रवीण सिंह ने भारी मात्रा मे अवैध शराब के साथ 2 आरोपी को तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। अर्टिगा सहित इंडीवर बरामद। पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन मे अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे बलिया कोतवाली एसएचओ प्रवीण सिंह ने मय हमराही निरीक्षक हरेन्द्र यादव,एसआइ प्रभाकर शुक्ला द्वारा मुखबिर की सूचना पर माल्देपुर मोड़ के पास से 3 आरोपी गौरी शंकर महतो पुत्र बृजनन्दन महतो निवासी 42बी 43बी 44बी सेकेड फ्लोर, चन्दर बिहार निलोठी एक्सटेंशन पश्चिमी दिल्ली,गौरव पुत्र कृष्ण निवासी 201/20 वार्ड न0 12 फतेहीपुरी कलोनी रोहतक,मुन्ना चौधरी पुत्र बृजनन्दन चौधरी निवासी मानिकपुर बारूगंज मुजफ्फरगंज को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से दो वाहनों में से 552 शीशी MC Dowells No 1 CLASSIC Blend Whisky Original अंग्रेजी शराब कुल 99.36 लीटर अवैध शराब व अभियुक्तो के पास से 02 अदद अवैध तमंचा बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को चालान किया गया है।
बरामदगी विवरण
1 552 बोतल कुल 99.36 लीटर MC Dowells No 1 CLASSIC Blend Whisky Original शराब
2 1 इरटिगा नं0- DL 7 T 3076
3 1 इंडीवर नं0- UP 16 AN 2900
4 2 315 बोर तमंचा
5 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर
6 10350 नकद