बीजपुर एसएचओ भैया एसपी सिंह ने नमामीगंगे साइट से पाइप चोरी का खुलासा कर 5 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्ता) बीजपुर एसएचओ भैया एसपी सिंह ने नमामीगंगे साइट से पाइप चोरी का खुलासा कर 5 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे। आपको बताते चलें कि एसबीएन लाइव ने इस खबर को प्रमुखता से छापा था। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निर्देशन मे बीजपुर एसएचओ भैया एसपी सिंह द्वारा तलाश वारंटी वांछित अपराधी व के दृष्टिगत दिनेश कुमार मुदुली पुत्र देवराज मुदुली पद एचआर एडमिन संस्था जीवीपीआर इजिनियर्स लिमिटेड हैदराबाद,झीलो बीजपुर ग्राम समूह पेय जल परियोजना नमामि गंगे स्थायी पता ग्राम ओस्ता पली थाना बालूगांल जनपद खुर्दा उडीसा मय हमराह 2 डीसीएम लाल रंग जिसमे पहले वाहन MP04GB5987 मे चोरी की गयी पाइप कुल 49 नग व दुसरे DCM संख्या MP04GB 5571 मे कुल 43 नग व लोड कर रहे हाइड्रा पीले रंग का जिसका इंजन नंबर
6433A21114 व चेचिस न 3102496 है जिसमे कुल 92 नग पाइपो की लम्बाई 5.5 मीटर व गोलाई 150 एम एम है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 53/22 आइपीसी की धारा
379,411,120बी बनाम 8 अभियुक्त के पंजीकृत किया गया है जिसमे चालक गोविन्द ठाकुर पुत्र हनुमत ठाकुर निवासी ग्राम सिलवानी सिलवानी रायसेन एमपी चालक द्वितीय राजेन्द्र सिंह यादव पुत्र बलवन्त सिंह यादव निवासी ग्राम रामपुरा खर्द सिलवानी रायसेन एमपी चालक कंचन सिंह गुर्जर पुत्र श्रीनारायण सिंह गुर्जर पुत्र गुर्जर गुन्गा भोपाल एमपी चालक अर्जुन भगत पुत्र मुख्तार भगत निवासी बरौली गोपालगंज बिहार) राजेश कुमार पुत्र बदन प्रसाद निवासी पुनर्वास प्रथम बीजपुर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। भैया एसपी सिंह ने बताया कि अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दविश दी जा रही है जल्द ही गिरफ्तार करके अग्रिम कारवाइ की जायेगी।