प्रदेश
बांसडीह एसएचओ राजीव मिश्रा ने विभिन्न मुकदमो मे बरामद जब्त भारी मात्रा मे अवैध शराब किया नष्ट
बलिया बांसडीह एसएचओ राजीव मिश्रा ने विभिन्न मुकदमो मे बरामद जब्त भारी मात्रा मे अवैध शराब किया नष्ट। जब्त बरामद अवैध शराब के निस्तारण संबंधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर द्वारा चलाये जा रहे अभियान में माननीय न्यायालय सीजेएम बलिया के आदेश के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा गठित की गयी टीम की उपस्थिति में बांसडीह थाना परिसर मे विभिन्न मुकदमों में जब्त बरामद कुल 6000 बोतल अवैध शराब व जरीकेन में लगभग 1200 लीटर अवैध शराब को नियमानुसार विनष्ट किया गया।
विनष्ट कराने वाली टीम
1 दीपशिखा सिंह, उपजिला मजिस्ट्रेट बांसडीह
2 राजेश तिवारी क्षेत्राधिकारी बांसडीह
3 बांसडीह एसएचओ राजीव मिश्रा