संविधान पर बुलडोजर नही चलेगा-भाकपा माले
दुद्धी, सोनभद्र। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बढ़ती हुई महंगाई, मजदूरों की मजदूरी, हत्याकांड मामले को लेकर बृहस्पतिवार को प्राचीन शिवाजी तालाब से नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुँच नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति नामित ज्ञापन सौंपा। बिगन राम गौड़ प्रभारी दुद्धी ने कहा कि संविधान पर बुलडोजर नही चलेगा। वनाधिकार कानून के तहत आदिवासियों का हक दिया जाए। आदिवासी गरीब जब जालौनी के लिए लकड़ी लाते हैं उन्हें वन विभाग द्वारा फसाया जाता है, उन्हें फर्जी मुकदमे से बचाया जाए। सर्वे सेटलमेंट के तहत दबंगों ने पुस्तैनी जमीन को अपने नाम करा लिए हैं, फर्जी नाम रद्द कर आदिवासियों गरीबों के नाम किया जाए। अवैध अतिक्रमण के नाम पर आदिवासियों दलितों गरीबों को उजाड़ना बंद किया जाए। रेहड़ी पटरी दुकानदारों को उजाड़ने की कार्यवाई बंद की जाए एवं उनकी दुकानों की जगह उनके नाम आवंटन किया जाए। आशा, आंगनबाड़ी, रसोइया, शिक्षामित्र, अनुदेशकों जैसे कर्मियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। दबंगई लूट और रोक लगाते हुए दबंगों पर कानूनी कार्यवाई किया जाए। चंदौली निशा यादव का हत्यारोपी थानाध्यक्ष खुलेआम घूम रहा तत्काल बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाए। तहसील परिसर में माले कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। महामहिम राष्ट्रपति के नामित ज्ञापन नायब तहसीलदार विशाल पासवान को ज्ञापन सौंपा।