सोनभद्र
दुद्धी पुलिस द्वारा की गयी सघन काम्बिंग
दुद्धी, सोनभद्र। क्षेत्र में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से गुरुवार को दुद्धी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम करमडाड़ एवं कटौली के जगंलों में मय पीएसी एवं पर्याप्त पुलिस बल सघन काम्बिंग की गयी। काम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें मुख्य धारा में रहकर पुलिस का सहयोग करने व किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु प्रेरित किया गया । काम्बिंग में मुख्य रूप से क्राइम इंस्पेक्टर शेषनाथ पाल, एसआई एनामुलहक, सुमित अरोरा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।