प्रधान मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामीगंगे के साइट से करोड़ों की पाइप चोरी , हड़कम्प
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्ता) हर घर नल हर घर जल से स्वच्छ पेयजल की सप्लाई के लिए प्रधान मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामीगंगे परियोजना की रनिंग साइट से सैकड़ों कीमती पाइप के चोरी होने से बिभाग के कर्ताधर्ता में हड़कम्प मचा हुआ है। दो डीसीएम ट्रक पर दिन दहाड़े सड़क किनारे पड़ी पाइप को हाइड्रा से लोड कर एमपी के लिये ले जाते समय ठेकेदार और ग्रामीणों ने जब थाना क्षेत्र के चेतवा में पकड़ कर पुलिस के हवाले किया तो सूचना पर पहुचे प्रोजेक्ट के जीएम को सांप सूंघ गया। बताया जाता है कि सुनियोजित तरीके से चोर रात की बजाय पाइप को दिन में ट्रक में लोड कर ठिकाने तक पहुँचते थे। गौरतलब हो कि बभनी, म्योरपुर , दुद्धी ब्लाक के सैकड़ों गाँवों में इस योजना के तहत हर घर स्वच्छ जल की आपूर्ति 2024 तक शुरू करनी है जिसको लेकर काम भी तेजी से चल रहा था। बताया जाता है कि आपूर्ति कर्ता द्वारा सीधे सैकड़ों पाइप की लोड ट्रकों से सड़क किनारे इकठ्ठे गिरा दिया गया था। उधर पीछे से पेटी ठेकेदार द्वारा मशीन से गढ्ढा खुदाई कर पाइप डालने और मिट्टी से ढकने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा था। इस बीच बाहर बची पाइप को पुनः आवश्यकता के अनुसार कम्पनी या ठेकेदार दूसरे साइट पर ले जाकर लगाते थे। सूत्रों पर भरोसा करें तो इसी का फायदा उठा कर पेशेवर चोर बची हुई सड़क किनारे हजारो पाइप को सुनियोजित तरीके से पार कर अब तक करोड़ों की पाइप उठा ले गए। खबर लिखे जाने तक पकड़ी गई दो डीसीएम ट्रक पर 94 लोड पाइप के साथ ट्रक चालक कंचन गुर्जर , राजेन्द्र यादव ने बताया कि पाइप रेवा एमपी में खाली होती थी इसके पूर्व में भी तीन ट्रक पाइप ले जाने की बात स्वीकार की। फिलहाल पुलिस ने कंचन गुर्जर, राजेन्द्र यादव, हाइड्रा चालक अर्जुन और खलासी रामु शर्मा को अभिरक्षा में लेकर पूछ ताछ कर रही है। दोनों डीसीएम पुलिस ने थाने में खड़ा करा कर अग्रिम करवाई में जुटी हुई है। उधर परियोजना प्रमुख सोनभद्र अपर जिलाधिकारी आशुतोष दुबे ने कहा कि मामला संज्ञान मे है हमारे आदमी थाने मे केस दर्ज कराने के लिए बैठे हैं मैंने एसएचओ बीजपुर को निर्देशित किया है कि मामले में कोताही ढिलाई कत्तई बर्दाश्त नही होगी आरोपियो पर कड़ी करवाई के लिए कहा गया है।