आपरेशन पताल लोक के तहत श्रीकांत राय ने गैंग ने आरोपी को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल
अनपरा/सोनभद्र आपरेशन पताल लोक के तहत श्रीकांत राय ने गैंग ने आरोपी को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के आदेशानुसार आपरेशन पाताल के तहत पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन मे अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय के नेतृत्व मे एसएसआइ संतोष सिंह मय टीम के रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अभियुक्त, चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग मे आरोपी सुधीर दास पुत्र बृजमोहन राम निवासी ग्राम अम्बेडकर नगर मोरवा के कब्जे से तमंचा मय कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 81/2022 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान कर दिया गया। श्रीकांत ने बताया कि आरोपी सुधीर दास उपरोक्त एक शातिर किस्म का अभियुक्त है, जिसका आपराधिक इतिहास रहा है एवं यह पूर्व में भी जेल जा चुका है।