सोनभद्र
जहर खाई युवती की इलाज के दौरान मौत
दुद्धी, सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र की एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर अचेत हो गई थी, जिसके इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई। युवती के पिता ने बताया कि घर मे सिर्फ पिता व बेटी ही रहते थे। सोमवार की सुबह खाना पीना सब कुछ ठीक ठाक रहा। खाने के बाद पशुओं को लेकर जंगल मे चराने के लिए घर से चले गए। दोपहर में पता चला कि बिटिया जहर खा ली है। ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया था। जहाँ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा था। मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे सुशीला 18 पुत्री रामऔतार निवासी महुअरिया रेलवे स्टेशन महुली की अचानक तबियत कुछ ज्यादा बिगड़ी जिससे युवती की मौत हो गई। सीएचसी दुद्धी द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।