सोनभद्र
27 ओवरलोड गाड़ियों का चालान, फर्जी परमिट पर 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज
चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) जिलाधिकारी व ज्येष्ठ खान अधिकारी सख्त निर्देशन में चलाए जा रहे ओवरलोड बिना परमिट की गाड़ीयों की जांच को लेकर खान विभाग द्वारा शनिवार की रात 27 ओवरलोड गिट्टी बालू गाड़ियों का चालान किया गया। फर्जी परमिट के आरोप में 2 लोगों पर खान विभाग टीम द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया।