सोनभद्र
दुष्कर्म और एसटीएसी में वांछित किशोर कलीम पुलिस गिरफ्त में किया चालान
बीजपुर(विनोद गुप्त)थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेमना टोला राजो का वांछित अपचारी कलीम को पुलिस ने रविवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय के लिए चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार बीजपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 52/22 धारा 376 , 506 भा. द. वि. व 3, 2 (वी) एस सी/एस टी एक्ट में वांछित अभियुक्त की पुलिस को तलाश थी। इसी बीच क्षेत्राधिकारी दुद्धि आशीष मिश्रा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक भैया एस पी सिंह के मार्ग दर्शन में गोपनीय सूचना पर रविवार को पहुँची पुलिस ने कलीम शेख पिता नुश शेख को उसके घर से गिरफ्तार कर थाने लायी और वांछित केश में लिखा पढ़ी के बाद किशोर न्यायालय के लिए चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक लल्लन प्रसाद यादव, का. नितिश कुमार, आशीष यादव शामिल रहे।