दुद्धी में 330 राशन कार्ड हुए सरेन्डर, कस्बा के 225 तथा ग्रामीण के 105 कार्ड शामिल
दुद्धी, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर तथा जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के बाद अपात्र राशन कार्ड धारकों का राशन कार्ड समर्पण का कार्य शुरू हो गया है। दुद्धी तहसील प्रतिदिन लोग आकर अपना राशन कार्ड सरेंडर कर रहे हैं।
आपूर्ति निरीक्षक रामलाल ने बताया कि दुद्धी तहसील में शुक्रवार तक 330 राशन कार्ड सरेन्डर हुए हैं जिसमें शहरी क्षेत्र के 225 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 105 कार्ड धारक शामिल हैं।उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में दुद्धी, रेनुकूट, पिपरी तथा अनपरा शामिल हैं,उसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में दुद्धी, म्योरपुर तथा बभनी तीनों ब्लॉक शामिल हैं।उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अपात्र कार्ड धारक समय रहते अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें अन्यथा शासन के नियमानुसार सत्यापन के बाद वसूली की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।बताया कि चार पहिया वाहन, एसी, नौकरी,पेंशनभोगी तथा शहरी क्षेत्र के लिए 3 लाख रुपये वार्षिक आय तथा ग्रामीण क्षेत्र के 2 लाख रुपये वार्षिक आय से अधिक सहित अन्य शासन द्वारा निर्धारित शर्तो वाले अपना राशन कार्ड सरेंडर कर सकते हैं।