सोनभद्र

पेड़ से लटकता मिला छात्रा का शव

बभनी/सोनभद्र (मु कलाम) बभनी थाना क्षेत्र के सड़कटोला निवासी 17 वर्षीय छात्रा का शव उसके गांव के बाहर एक पेड़ पर लटकता मिला। विद्यालय के लिए निकली थी उसके बाद से ही घर नहीं लौटी थी। पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय गीता पुत्री रामलाल निवासी बभनी सड़कटोला बुधवार को सुबह सात बजे घर से निकली देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चल सका। कुछ मजदूर मिट्टी लेने जा रहे थे तो उनकी नजर गांव के बाहर महुआ के पेड़ से लटकते एक युवती के शव पर पड़ी। जिसकी सूचना लोगों ने गांव में दे दी कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों संग ग्राम प्रधान भी पहुंच गए जिस मामले की सूचना ग्राम प्रधान ने बभनी पुलिस को दिया मौके पर पुलिस ने पहुंच कर गांव वालों व उसके परिजनों से पूछताछ की इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी मर्चरी हाऊस भेंजवा दिया पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है लड़की का शव उसके दुपट्टे से बंधे फंदे से लटकता मिला फिर भी सारे पहलुओं पर जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App