सोनभद्र
रेलवे ट्रैक किनारे लगी आग फायर ब्रिगेड ने किया कंट्रोल
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के धनौरा गांव में बुधवार को फैली हुई आग लगने से रेलवे ट्रैक क्षेत्र के पेड़ झुलस गए। ग्राम प्रधान सुभाष कुमार ने बताया कि दोपहर में रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में आग लग गई। आग की लपटें तेज गति से पहाड़ी क्षेत्रों में गर्म हवाओं के झाड़ियों में फैलती गई और घरों के आस पास छोटे पेड़ झुलस गए। आग फैलने की सूचना पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए मोटर, समरसेबल से बुझाने का प्रयास किया लेकिन गर्म हवाओं की वजह से बढ़ते गए। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।फायर ब्रिगेड की छोटी वाहन ने फैली हुई आग को नियंत्रण किया।