प्रदेश
सुनो एसएचओ ये हमारा इलाका है ठीक है ना बोलते ही एसएचओ से भिड़ गया दरोगा, खूब चला लाठी लात घूंसा
ओम प्रकाश गुप्ता
-सुनो एसएचओ ये हमारा इलाका है ठीक है ना बोलते ही एसएचओ से भिड़ गया दरोगा
-थाने मे एसएचओ और दारोगा के बीच गुत्थम गुत्था
-खूब चली लाठी और लात घूंसे
-बांदा जिले के नरैनी कोतवाली परिसर बना अखाड़ा
-दारोगा ने एसएचओ की लाठियो से जमकर पीटा
-छेड़खानी की पीड़िता के पिता का ही चालान कर दिया जाने पर शुरू हुआ विवाद
-दारोगा आशीष पटेरिया ने एसएचओ राकेश तिवारी को पीटा
-अपराधियों पर बरसने वाली लाठी खाकी के बीच चलने लगी
-एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मारपीट व विवाद मामले की जांच कर कारवाइ होगी