चार ओवर लोड ट्रको को किया सीज कर
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहारी)
म्योरपुर पिपरी थानां क्षेत्र के मूर्धवा बिजपुर मॉर्ग पर शनिवार की रात एस डी एम दूधी ने पुलिस बल के साथ ओवर लोड वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया और 4 ओवर लोड वाहनों को सीज कर पुलिस को सुपुरटल्ड कर खनन और परिवहन विभाग को सूचित कर अग्रिम कार्यवाही के आदेश दिया ।एस डी एम शैलेश मिश्रा ने बताया कि शानिवर की रात की गयीं जांच के दौरान वाहन सीज किये गए है।यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।चेतावनी दी कि वाहन चालक और स्वामी ओवर लोड वाहन न चलाये अन्तयथा बढ़ी कार्यवाही की जायेगी। बताते चले कि उपरोक्त मॉर्ग पर छत्तीसगढ़ और एम पी से ओवर लोड बालू लेकर दर्जनों वाहन रोज गुजरते है जिससे सड़क खराब हो रही है साथ ही राजस्व को भी भारी नुकसान पहुच रहा है अभियान चालाने और कार्यवाही के बाद भी पासरो और कुछ सरकारी कर्मचारियों के साँठ गांठ से ओवर लोड वाहनों का संचालन जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।