सोनभद्र
लक्ष्मी नारायण यज्ञ का समापन कल सभी भक्त जन प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें-डा गोपाल सिंह
करमा/सोनभद्र (चंद्रमोहन शुक्ला) करमा बिकास खण्ड के कर्नवाह गाँव में सप्तदिवसिय लक्ष्मी नारायण यज्ञ का समापन कल सोमवार को हवन पूजन के साथ होगा उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जायेगा। आयोजक प्रमुख डा गोपाल सिंह सभी भक्त जनों से अनुरुध करते हुए कहा कि सभी भक्त जन समय से उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें।