सोनभद्र
नदी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कादल गाँव में नहाने गए युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि अशोक 25 पुत्र शिवचंद निवासी कादल अपने घर से महज ढाई सौ मीटर की दूरी पर जंगलों से निकलने वाली छोटी नदी बियारीनदह में रविवार को करीब 11 बजे युवक नहा रहा था। नहाते समय युवक का पैर फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। युवक पूर्ण रूप से गूंगा बहरा होने के वजह से तैरना नही जानता था। गहरी खाई में जाने की वजह से डूबकर मौत हो गई। खेलने के लिए गए गांव के छोटे बच्चों ने नदी के बाहर कपड़े देख शोर मचाया। ग्रामीणों ने डूबे हुए युवक को देखते ही स्थानीय पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर पुलिस पहुँच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।