सोनभद्र
ओवरलोड ट्रकों पर उप जिलाधिकारी दुद्धी की कारवाइ चार ट्रक सीज
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्ता) उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेन्द्र मिश्रा ने दलबल के साथ रेनुकूट बीजपुर सड़क मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों की जाँच की जाँच के दौरान ओवरलोड ट्रक चालकों में हड़कम्प मच गया इस दौरान कुछ ट्रक चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गए। एसडीएम दुद्धि के हवाले में मिली जानकारी के अनुसार मूर्धवा, म्योरपुर, लीलासी, सांगोबाध से चार ओवरलोड बालू की ट्रक को पकड़ कर म्योरपुर और पिपरी थाना पुलिस अभिरक्षा में सीज कर अग्रिम करवाई हेतु खान अधिकारी सोनभद्र को सूचित किया गया। उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा के अनुसार ओवरलोड ट्रक चालकों पर अभियान चला कर आगे भी करवाई होती रहेगी और पकड़े जाने पर बिधिक करवाई की जाएगी। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल सन्तोष यादव, राधवेंद्र वर्मा भी साथ मे उपस्थित थे।