करमा एसएसआई विनोद यादव का हुआ भव्य विदाई
करमा/सोनभद्र (चंद्रमोहन शुक्ला) आज करमा एएसआई विनोद यादव का तबादला बीजपुर होने पे करमा वासियो सहित पुलिसकर्मियो ने भावभीनी विदाई दी। आपको बताते चले के विनोद यादव करमा मे 1 वर्ष अपनी सेवा दिये। इस अवसर पे क्षेत्र के सभी तबके के लोग मौजूद थे। पूरा परिसर लोगों की भीड़ से खचाखच भर गया था। विनोद यादव कहा के मै जब तक करमा मे रहा तो कोशिश यही रही के बेगुनाह को सताया न जाये और जो गुनहगार है उसे सलाखो के पीछे डाला जाये। करमा की जनता से भी मुझे जो सहयोग की जरुरत थी वो सहयोग भी मुझे मिली। अगर मुझसे भूले से भी कोई गलती हुई होगी या किसी का दिल दुखा होगा तो मुझे माफ कर दीजियेगा।
उनके विदाई समारोह मे क्षेत्र की जनता उमड़ पड़ी उनकी ऐतेहासिक और भव्य विदाई हुई। करमा वासियो ने कहा के पुलिस वालो को विनोद यादव से सीख लेनी चाहिये के आम जनमानस से पुलिसिया व्यवहार कैसा होना चाहिये। इनके जैसा व्यवहार कुशल इनके व्यवहार की पूरी करमा की जनता कायल थी।
इस विदाई समारोह मे क्षेत्र के लोग,पत्रकारगण सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे।