पुलिस लाइन में महिला बीट अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित
सोनभद्र (राम आशीष यादव) पुलिस लाइन में महिला बीट अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र तथा जिला विकास अधिकारी द्वारा पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में समस्त थानों से आयी बीट अधिकारियों महिला आरक्षियों को प्रशिक्षित किया गया। जिसके अन्तर्गत बीट अधिकारियों महिला आरक्षियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रो बीट में जाकर महिलाओं एवं आम जनमानस को सरकार एवं प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों एवं कल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में जानकारी देते हुए जागरुक किये जाने का प्रावधान है । इस दौरान महिला बीट आरक्षियों को ई-बुकलेट के माध्यम से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, सहायता वृद्धाश्रम संचालन आदि के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया । इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह, समस्त थानों से आयी महिला आरक्षी बीट अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।