त्रिदिवसीय डबल इनिंग्स में अविरल सिंह बने मैन ऑफ दी मैच
अनपरा/सोनभद्र अंडर-16 त्रिदिवसीय डबल इनिंग्स क्रिकेट में 10 वर्षीय अविरल सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट एवं दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया इसके लिए दानवीर सिंह द्वारा इन्हें मैन ऑफ दी मैच दिया गया, चंदन गुप्ता और इशित कुमार ने 3-3 विकेट लिए वहीं पहली पारी में रोहित श्रीवास्तव ने शानदार शतक लगाते हुए 100 रन बना कर आउट हुए, आकाश गुप्ता ने 54 रन, अंशु 42, उज्ज्वल 25,समीर 20, आदर्श 15, विशाल ने 13 रन बनाये । अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा ने बताता कि इस डबल इनिंग्स क्रिकेट का सारा श्रेय क्रिकेट अनपरा की नींव रखने वाले गुरुनानक क्रिकेट क्लब के पूर्व क्रिकेटर एवं वर्तमान में यूपीपीसीएल अलीगढ़ में कार्यरत दानवीर सिंह का रहा जिन्होंने 3 दिन मैदान में उपस्थित होकर युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया एवं उनके द्वारा सारा पुरस्कार सभी खिलाड़ियों को दिया गया । मैच के अंतिम दिन सभी खिलाड़ियों ने बाएं हाथ में काली पट्टी बांधकर 2 मिनट मौन रख पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं खेलों को बढ़ावा देने वाले अजित सिंह कंग को श्रद्धांजलि अर्पित की ।