बांसडीह एसएचओ राजीव मिश्रा ने चोरी की बाइक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
बलिया बांसडीह एसएचओ राजीव मिश्रा ने चोरी की बाइक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार। कब्जे से 4 बाइक बरामद।
बलिया पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन मे बांसडीह एसएचओ राजीव मिश्रा मय हमराही एसआइ सुनील सिंह,एसआइ रमाशंकर के साथ बांसडीह इंटर कालेज तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियो वाहन की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान बाइक पर 2 व्यक्ति आते दिखायी दिये, जिनको रोकने पर बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति उतरकर भागने लगा जिसको आवश्यक बल प्रयोग कर दौड़ाकर पकड़ लिया गया। विशेष तिवारी उर्फ राजा पुत्र राजेन्द्र तिवारी निवासी वार्ड नम्बर 9 उत्तर टोला बांसडीह, अंशुमान पांडेय उर्फ डब्लू पाण्डेय पुत्र सर्वानन्द पाण्डेय निवासी पतीशा (बकवा) बांसडीह को गिरफ्तार किया गया। थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान कर दिया गया।
राजीव मिश्रा ने बताया कि वाहन चोरी के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो दोनों अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा यहां पर चुराये गये बाइक को बिहार तथा बिहार से चुराये गये वाहन को यूपी मे बेचते है। जांच मे बाइक पर ट्रैक्टर का नम्बर होना पाया गया। निशानदेही पर अन्य 3 चोरी का बाइक बरामद हुआ।