सोनभद्र
आदिवासियों को भौमिक अधिकार देने के लिए 9 गांव की 153 तहसील स्तरीय फाइल तैयार
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बभनी ब्लॉक के 59 गांव में नौ गांव के 153 आदिवासियों को भौमिक अधिकार प्रदान किये जाने संबंधी फाइल तहसील स्तर पर कंप्लीट हो चुकी है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि वन समित, वन विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त रूप से टीमें गांव का सर्वे कर लगभग डेढ़ सौ फाइलों को तैयार की हैं। सभी फाइलों को जिला समाज कल्याण अधिकारी सोनभद्र नोडल को प्रेषित कर दी गई है। सम्भावित राज्यपाल महोदया का दौरा होना है। उन्ही के हाथों आदिवासियों को भौमिक अधिकार दिया जाएगा। बभनी ब्लॉक के भंवर, डूमरहर, घघरी, कोंगा, परसाटोला, बहेराडोल, मचबन्धवा, हथियार, नवाटोला के 153 आदिवासियों का भूमि पट्टा का फाइल कम्प्लीट हो गया है।