सोनभद्र
संदिग्ध हाल में बुजुर्ग की जंगल मे मिली लाश
दुद्धी, सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के मुरता गांव के समीप जंगल में बुधवार की शाम करीब पांच बजे एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध हाल में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी काशी प्रसाद दोपहर बाद जंगल मे जलावनी लकड़ी लेने गया था। शाम करीब पांच बजे जंगल मे उसका औंधे मुंह शव पड़ा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गई। स्वजनों द्वारा तत्काल मामले की जानकारी पीआरवी को दी। तत्काल हरकत में आई कोतवाली पुलिस मौके पर धमक कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।