सोनभद्र

दो बेटियों की उठनी थी डोली दो दिन पहले उठी पिता की अर्थी घर में कोहराम

बीजपुर (विनोद गुप्त)थाना क्षेत्र के जरहा ग्राम पंचायत के टोला बियाडॉड में दीनदयाल गुर्जर के घर गुरुवार को शादी थी दो बेटियों की शादी का जश्न और तैयारी चल रहा था की मंगलवार की शाम हल्दी मण्डप कार्यक्रम के समय घर के पास झाड़ी में पलास का पत्ता लेने गए दीनदयाल को जहरीले सर्प ने काट लिया थोड़ी देर बाद हालत खराब होने पर परिजन रिहन्द के धन्वन्तरि हॉस्पिटल लेकर रात में ही पहुँचे डाक्टरो के तमाम दवा उपचार के बाद जब स्थित में सुधार नही हुआ तो चिकित्सको ने अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार बेहतर इलाज के लिए एमपी के नेहरू हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते मे दीनदयाल की मौत हो गयी। उधर परिजनों के घर दीनदयाल के मौत की खबर लगते ही घर मे कोहराम मच गया।बुधवार को घर गाँव की भीड़ थाने पर पहुँची गयी बताया गया कि दीनदयाल के घर दो बेटियों की शादी पड़ी थी गरुवार को बारात आनी थी और दोनों की बिदाई शुक्रवार को होनी थी। इधर पुलिस ने मृतक दीनदयाल उम्र 48 साल का शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु दुद्धि सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र भेज दिया। इस असमायिक घटना ने सभी को झकझोर के रख दिया है दोनों बेटियों पर मानो पहाड़ टूट पड़ा हो गाँव मे यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App