सोनभद्र

नोटिरियल टिकट की कमी से लोग परेशान

दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कचहरी में नोटिरियल टिकट की कमी से वादकारियों समेत आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आजकल हर जगह नोटिरियल एफिडेविट की मांग होने से नोटरी अधिवक्ताओं के यहां भी टिकट की खपत बढ़ गयी है।
इस बाबत नोटरी अधिवक्ता अरुणोदय जौहरी ने बताया कि महीनों से नोटिरियल टिकट की समस्या आ रही है। जिसके कारण नोटरी एफिडेविट का काम प्रभावित हो रहा है। दूर दराज से नोटरी कराने आने वाले लोगों को वैरंग लौटना पड़ा रहा है। उन्होंने बताया कि नोटरी टिकट न तो दुद्धी में मिल रहा है और न ही जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज में मिल रहा है। संबंधित अधिकारी बेखबर आराम फरमा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए, नोटिरियल टिकट की कमी को तत्काल दूर करने की मांग की है।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App