महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एन टी पी सी कैंपस का राज्यसभा सांसद रामशकल ने किया अवलोकन
शक्तिनगर/सोनभद्र महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एन टी पी सी कैंपस का राज्यसभा सांसद, माननीय रामशकल ने किया अवलोकन। समस्या एवं समाधान, के अंतर्गत विद्यापीठ के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी वचन बद्धता बताया। काशी विद्यापीठ एन टी पी सी परिसर में, बी एससी , बी एड एवं विधि की कक्षाएं संचालित करने हेतु कार्यकारी निदेशक डा चंद्रशेखर सिंह को दिया सुझाव।
गांधी काशी विद्यापीठ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी केंपस शक्ति नगर में समस्या एवं समाधान के मध्य नजर रखते हुए राज्यसभा सांसद माननीय श्री राम सकल जी ने शनिवार को परिसर का किया अवलोकन । कार्यकारी निदेशक डा चंद्रशेखर सिंह ने राज्यसभा सांसद श्री राम सकल जी को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया तथा उनके आगमन के प्रति अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया। तदुपरांत उपस्थित अध्यापकों के साथ सांसद जी ने आपसी परिचय किया तथा लोगों के बीच अपने जीवन में शिक्षा के लिए किए गए कार्यों की विधिवत चर्चा करते हुए कहा कि, इस जनजाति बहुल क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रहे, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के इस कैंपस का जितना भी विकास होना चाहिए वह अभी तक नहीं हुआ है। इस कैंपस के विकास के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं तथा संबंधित अधिकारियों से ,मैं इसके विकास हेतु चर्चा करूंगा ,ताकि इस परिसर का आधुनिक साज सज्जा के साथ पूर्ण विकास हो सके। इसी क्रम में उन्होंने एन टी पी सी परिसर के कार्यकारी निदेशक डॉ चंद्रशेखर सिंह से एनटीपीसी कैंपस में, बी एससी , बी एड तथा विधि की कक्षाएं संचालित करने हेतु सुझाव दिया ,ताकि क्षेत्र का और अधिक विकास हो सके।
राज्यसभा सांसद के साथ, प्रमुख समाज सेवी सन्नी शरण,आशीष चौबे एव अन्य गणमान्य लोगों के साथ साथ, डा विनोद कुमार पांडेय,उदय नारायण पांडेय,दिनेश कुमार, अजय लक्ष्मी, डा रागिनी श्रीवास्तव, डा अपर्णा त्रिपाठी,डा निशा कुमारी,डा अनिल दुबे,डा,मनोज गौतम,डा छोटे लाल, डा रणवीर, डा संतोष, डा महेश,डा राम कीर्ति ,डा मृत्युंजय कुमार पांडेय,प्रशांत,मदन लाल,डा ओम प्रकाश,अभिषेक कुमार के साथ साथ,अन्यान्य अध्यापक कर्मचारी उपस्थित रहे। यह सूचना एव जनसंपर्क समन्वयक डा मानिक चंद पांडेय ने दिया।