भाजपा यूवा मोर्चा के जिला महामंत्री के हस्तक्षेप के बाद पहुची पुलीस ने धर्म बदलने के मामले में दो को पकड़ा
म्योरपुर/ सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसम्हा में गुरुवार को फ्लोरोसिस और अन्य बीमारियों को तत्काल ठीक करने का लालच दे धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार के शिकायत पर एक महिला सहित दो लोगो को पूछ ताछ के लिए थाने ले गयी है। जिला महा मंत्री श्री खरवार ने बताया कि बिहार के दो लोग गाँव मे आकर पहले सर्वे किये की कितने लोग फ्लोरोसिस और अन्य बीमारियों से पीड़ित है इसके बाद प्रार्थना सभा के बहाने विमार लोगो और परिजनों को समझाया जाता है कि आप धर्म परिवर्तन कर लो और प्रार्थाना में नियमित भाग लो तो सभी बीमारी ठीक हो जायेंगे। श्री खरवार ने कहा कि धर्म परिवर्तन स्वेक्षा से हो तो अलग बात है लेकिन गरीबो को लालच और बहकावे में लेकर धर्म परवर्तन कराना गलत है। श्री खरवार ने बताया कि गांव में पिछले दस वर्षों में 40 से ज्यादा लोग धर्म बदल चुके है लेकिन किसी का बीमारी ठीक नही हुआ।या आरोप लगाया कि धर्म बदलने के लिए क्षेत्र में एजेंट बनाये गए है जो अशिक्षित ,गरीब ,लोगो का माइंड वास करा कर उंन्हे बीमारी ठीक होने की जांच हो और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही हो।थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत पर एक महिला समेत दो हिरासत में लिए गए हैं, पूछताछ जारी है।