बाल विवाह की सूचना पर पहुंची पुलिस, मांगलिक कार्यक्रम स्थगित करा किशोरी को लिया कब्जे में
जिला बाल संरक्षण कार्यालय को चाइल्ड हेल्पलाइन के जरिये मिली सूचना
दुद्धी, सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को बाल विवाह की तैयारी पुलिस पहुंचते ही अफरा तफरी में बदल गई। बहरहाल माजरा समझने के बाद मांगलिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। मानव तस्करी एवं बाल संरक्षण विभाग से जुड़े अधिकारीयों ने बाल बधू बनने जा रही किशोरी को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय लौट गई। इस बाबत जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय के शेषमणि दूबे ने बताया कि बुधवार को चाइल्ड हेल्पलाइन के जरिये सूचना मिली कि दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बाल विवाह की तैयारी चल रही है। इस सूचना पर मानव तस्कर निरोधक इकाई के निरीक्षक रामजीत यादव,उप निरीक्षक सुजीत सेठ के साथ दुद्धी धमके। कोतवाली पुलिस की मदद से टीम मौके पर पहुंच बालिका का बयान दर्ज किया। इसके बाद उसके शादी से इंकार करते ही टीम ने उसे अपने साथ लेकर जिला मुख्यालय लौटने लगे। वापसी के दौरान टीम ने अलग-अलग होटल पर बाल श्रमिको को काम करते देख उन्हें मुक्त कराकर अपने साथ ले गये।