बारातियों से भरी बेकाबू पिकअप घर में घुसी, चालक सहित चार घायल
मामला दुद्धी क्षेत्र के गुलालझरिया गांव स्थित भठ्ठी मोड़ का
दुद्धी, सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के गुलालझरिया के भठ्ठी मोड़ पर बुधवार की शाम करीब तीन बजे बारातियों से भरी एक बेकाबू पिकअप सड़क किनारे एक घर में घुस गई। इस हादसे में चालक समेत कुल चार लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार विंढमगंज थाना क्षेत्र में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराकर लौट रही पिकअप गुलालझरिया गांव के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में घुस गई। जिससे उस पर सवार राम मनोज (24 ) चालक , अतुल (19), श्याम बिहारी (60) और राजाराम (40) निवासी गण बभनी घायल हो गये। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने सभी घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया कर उपचार शुरू कराया।चिकित्सक के मुताबिक़ सभी घायल खतरे से बाहर है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच पूछताछ कर रही है।