किसान सम्मान निधि योजना की हुई सोशल आडिट
विंढमगंज /सोनभद्र ( राम आशीष यादव)
विकास खण्ड दुद्धी के अंर्तगत ग्राम पंचायत बुटबेढवा के पंचायत भवन मे आज प्रधानमंत्री (पीएम) किसान सम्मान निधि योजना का शासन द्वारा सम्मान निधि के लाभार्थियों का सत्यापन व सोशल आडिट ग्राम प्रधान तारा देवी की मौजूदगी में आए हुए क्षेत्रीय लेखपाल व संबंधित अधिकारियों के द्वारा किया गया ।
ग्राम पंचायत बुटवेढवा के पंचायत भवन में आज दोपहर लगभग 11:00 बजे से देर शाम लगभग 3:00 बजे तक में सोशल आडिट के दौरान ग्राम प्रधान तारा देवी के द्वारा योजना का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों की सूची का अवलोकन किया गया उपस्थिति लोगों और पंचायत सदस्य पंचायत मित्र से जानकारी ली गयी योजना में शामिल अपात्र व पात्र लाभार्थियों के बारे में ग्रामीणों व मौजूद लोगों के द्वारा बताया गया । और चिह्नित कर सूची तैयार की गई 412 पंजीकृत किसान है जिसमें 339 को लाभ मिल रहा है अब उनकी सूची तैयार हुई है वहीं जो अपात्र है लेखापाल और टीम के सदस्यों द्वारा सत्यापित कर हटाया जाएगा ग्राम पंचायत में सोशल आडिट के समय कृषि विभाग के विनय कुमार सिंह,अरूण कुमार सिंह लेखपाल खरपतु मौर्य ,ग्राम प्रधान तारा देवी ग्राम पंचायत सदस्य भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी, संजीव कुमार गुप्ता, संजय कुमार (प्रधान प्रतिनिधि) जन सेवा केन्द्र संचालक बुटवेढवा ओम प्रकाश, पंचायत सचिव सारीका कुमारी, संजीत कुमार, नंद कुमार, मुन्ना, जवाहीर, परमोद, लाल बहादुर, आदि लोग उपस्थित रहे।