पानी के संकट को हल करे प्रशासन – आइपीएफ
रेणुका पार के गांवो का दौरा कर डीएम को भेजा पत्र
ओबरा, सोनभद्र। भीषण गर्मी के कारण पैदा हुए पानी के जबरदस्त संकट के हल के लिए रेणुका पार गांवों का दौरा करने के बाद आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने डीएम को पत्रक भेजा. पत्र में कहा गया कि भीषण गर्मी के कारण पानी का जबदस्त संकट पैदा हुआ है. विशेष तौर पर लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल रहा है. रेणुका पार ओबरा तहसील के आरंगी, हरसा, बेलगड़ी आदि गाँव का दौरा किया था. दौरे में ग्रामीणों ने बताया कि इन गांवों में हैण्डपम्प और कुएं सूख गए है परिणामस्वरूप लोगों को एक- दो किलोमीटर दूर से पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा है. अभी भी टैंकर आदि से पानी सप्लाई नहीं हो रही है. इन गांवो में हर घर नल योजना का भी कार्य नहीं हो रहा है.
ऐसी स्थिति में डीएम से अनुरोध किया गया कि पानी के संकट के समाधान के लिए तत्काल टैंकर से पानी आपूर्ति करने, हैण्डपम्पों की मरम्मत करने और पीने के पानी के संकट के स्थायी हल के लिए हर घर नल योजना को अतिशीघ्र पूरा कराने का आदेश देने का कष्ट करे. टीम ने यह भी देखा कि रेणुका पार अंचल में रोजगार का भी संकट है. आम तौर पर मनरेगा में भी लोगों को काम नहीं मिल रहा है. आइपीएफ की टीम में आइपीएफ प्रदेश संगठन महासचिव दिनकर कपूर और राज्य कार्य समिति सदस्य राजेश सचान रहे।