सोनभद्र
ईद पर्व के मद्देनजर बीजपुर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्ता) ईद पर्व की पूर्व संध्या पर सोमवार की सायं दुद्धी क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में बीजपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से ईद के त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील किया। क्षेत्राधिकारी दुद्धी व ल बीजपुर एसएचओ भैया एस पी सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों व बाजार में फ्लैग मार्च किया । बीजपुर बाजार से शुरू हुआ फ्लैग मार्च शांति नगर स्थित मस्जिद के पास जाकर समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस अधिकारियों ने असामाजिक तत्वों को संदेश दिया कि ईद के त्यौहार पर किसी भी तरह का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी । क्षेत्राधिकारी ने कहा कि त्यौहार आपसी एकजुटता का संदेश देते हैं इसलिए सभी को चाहिए कि त्योहार को मिलजुल कर मनाये।