सीएमओ ने बीजपुर पीएचसी का किया निरीक्षण फार्मासिस्ट का वेतन रोकने का आदेश
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) मुख्य चिकित्साधिकारी डा रमेश ठाकुर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीजपुर पुनर्वास में आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्प्ताल में कई महीनों से गायब फार्मासिस्ट का बेतन रोकने का आदेश दिया तो शौचालय के पास लगा वाटर कूलर और गंदगी देख भड़क गए और सम्बन्धितों को जम के फटकार लगाई। बताते चले कि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर ठाकुर रविवार को बीजपुर पीएचसी पर लगने वाला जन आरोग्य मेले का निरीक्षण करने पहुँचे थे इस दौरान अस्प्ताल में गन्दगी और दुर्व्यवस्था देख भड़क गए। वार्ड में जमा कंडम समान और कूड़े के अंबार को देख तत्काल म्योरपुर अधीक्षक से सम्पर्क कर कंडम सामग्री को नीलाम कर साफ सफाई का आदेश दिया। परिसर में साफ सफाई तथा दवाओं के समुचित रख रखाव का निर्देश दिया।तो लापरवाह और देर से पहुँचने वाले कर्मियों को फटकार लगाई।ग्रामीणों ने सीएमओ से मांग किया कि कई वर्षों से जमे वार्डबॉय को तत्काल हटाने की मांग की। सीएमओ के निरीक्षण के दौरान कर्मियों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।