सोनभद्र
सूरदास गुमशुदा की तलाश
गुमशुदा हुए बीरबल(सूरदास) की फाइल फोटो
दुद्धी, सोनभद्र। सप्ताहभर पूर्व अबूझ हाल में लापता दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव निवासी युवक का पता नहीं चल सका। लापता 30 वर्षीय बीरबल पुत्र सुखलाल की आंख से अंधा(सूरदास) की स्थिति ठीक नहीं है। उसके लापता होने से अनहोनी की आशंका में सप्ताह दिनों पूर्व ही परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। बीरबल पिछले 17 अप्रैल से ही गायब है। पिता सुखलाल सहित गांव के ग्रामीणों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कोई पता अभी तक नही चल सका है। पिता ने सभी से निवेदन किया है कि जहाँ कोई सूरदास जैसे युवक दिखाई दे तत्काल थाने व परिजनों के 9793083549 इस मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करें। ताकि सूरदास को अपने घर तक पहुँचाया जा सके।