भारी मात्रा मे चोरी के सामान के साथ 5 आरोपी को चंद्रभान सिंह ने किया गिरफ्तार
अनपरा/सोनभद्र भारी मात्रा मे चोरी के सामान के साथ 5 आरोपी को चंद्रभान सिंह ने किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत व पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के मार्गदर्शन मे अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय के निर्देशन मे गठित टीम जिसमे रेनुसागर चौकी इंचार्ज चन्द्रभान सिंह,एसआइ संजय सिंह,विश्वम्भर राय,पंकज पाठक,अशोक, शिवम मिश्रा,विजय यादव शामिल थे। मुखबिर की सूचना पर लाल टावर के पास से चोरो के गिरोह को पुलिस ने पकड़ा। 5 शातिर चोर गिरफ्तार किये गये, जिनके कब्जे से एक अदद लैपटाप, एक अदद एलसीडी, एक अदद सेट टाप बाक्स, एक अदद प्रेस, दो अदद मोबाइल चार्जर, एक अदद लैपटाप चार्जर इत्यादि सामान बरामद हुआ है। जिसके संबंध मे आइपीसी की धारा 411,414 का अभियोग पंजीकृत करके आरोपियों को जेल भेजा गया है।
नाम पता आरोपी
1 जय आशीष राजभर पुत्र राम प्रवेश राजभर निवासी डूहा बिहरा थाना सिकन्दर पुर
जनपद बलिया हाल पता पश्चिमी परासी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र
2 सद्दाम हुसैन पुत्र हनीफ खां निवासी डिबुलगंज वार्ड नं0-12 थाना अनपरा जनपद सोनभद्र
3 दीपक श्रीवास्तव उर्फ मन्टू पुत्र दिनेश श्रीवास्तव निवासी सिम्मा थाना रफीगंज जिला गया बिहार हाल पता HSCL कालोनी थाना अऩपरा जनपद सोनभद्र
4. राकेश कुमार उर्फ मुन्ना
हीरामणि सिंह उर्फ तेज प्रताप सिंह निवासी दाडी राम थाना मडिहान जिला मीरजापुर हालपता NTPC कालोनी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र
5 लाल बाबू उर्फ कुबडा पुत्र राजेन्द्र गुप्ता निवासी बीना रोड परासी थाना अनपरा