सोनभद्र

मुल्क में अमन चैन की दुआ के साथ अदा की गई अलविदा जुम्मा की नमाज़

चोपन/सोनभद्र -( गुड्डू मिश्रा)

स्थानीय नगर के जामा मस्जिद में शुक्रवार को रमजान माह के अलविदा जुम्मा पर नमाजियों से जामा मस्जिद खचाखच भरी रहीं। रमजान के महीने के दिनों में जुम्मा (शुक्रवार) का अपना अलग महत्व देखते हुये सुबह से ही बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक नमाज पढ़ने की तैयारियों में जुट गये। दोपहर बाद जामा मस्जिद में अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की गयी। नमाज पढ़ने से पहले जामा मस्जिद के पेश ईमाम सद्दाम हुसैन कादरी ने मस्जिद में तकरीरों में रमजान के पवित्र महीने की अहमियत बताई गई। बाद नमाज़ लोगों ने अपने खुदा की बंदेकरीम से गुनाहों की तौबा करने के साथ रोजा रखने की ताकत देने की और मुल्क की सलामती के लिये अमन-चैन की दुआ मांगी गई।

वही चिलचिलाती धूप से बचने के लिये अंजुमन सेक्रेटरी महफूज़ आरिफ व कमेंटी के मेम्बरों ने शामियाने लगाकर नमाजियों को राहत दिलाई। इस मौके पर जामा मस्जिद के नायब सदर सरफराज अहमद, चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली,हाजी मुख्तार अहमद,डां मुन्ना ,चिराग अली, रियाज अहमद, शमीम अंसारी,नाजिम खान,एम एम खान,एजाज अंसारी,अनवरकुरैशी,सराफतअली,भाईजान, सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम बन्धु मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत थाना प्रभारी निरीक्षक के.के.सिह मय फोर्स चाक चौबंद नजर आये।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App