सोनभद्र
फांसी लगाकर विवाहिता ने किया आत्महत्या
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में बुधवार को एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के एस आई विमलेश सिंह मौके पर पहुँच कर शिवकुमारी उम्र 27 पत्नी चंदन निवासी दीघुल के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाई में जुट गए हैं। दिघुल गांव के पूर्व ग्राम प्रधान हरिशंकर यादव ने बताया कि उक्त विवाहिता महिला के तीन छोटे बच्चे हैं, महिला की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सीओ दुद्धी आशीष मिश्रा ने बताया कि फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना मिली है। घटना स्थल पर पुलिस पहुँच कर जांच में जुट गई है।