प्रीति सिंह ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को सौंपा ज्ञापन
रेणुकूट (सोनभद्र)
जी.के.मदान
सोनभद्र दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग के मंत्री आशीष सिंह पटेल के दौरे के दौरान । प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीति सिंह के नेतृत्व में ग्रामिणो ने ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्रामीणों ने माननीय मंत्री आशीष पटेल से गुहार लगाई कि हमारी जमीनों पर कुछ भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है । जिसमें गवर्नमेंट एक्ट की जमीन को भी कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से भूतपूर्व प्रधान बाबूराम के द्वारा गवर्नमेंट एक्ट की जमीन भी है जो दयाशंकर गुप्ता के नाम पर थी उसे गलत तरीके से अपने नाम पर रजिस्ट्री करा लिया है जिसकी सूचना जिलाधिकारी महोदय को दी गई थी लेकिन करवाई के बाद पीड़ित दया शंकर के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपनी शिकायत वापस ले । इसी संदर्भ में माननीय मंत्री को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा एवं बभनी में हो रहे अवैध कब्जा रोकने तथा इस तरह की गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु बाबूराम की संपत्ति की भी जांच का निवेदन किया जिसमें आशीष पटेल ने जिलाधिकारी महोदय से बात करके आश्वासन दिया कि ग्रामीणों के साथ हुए अन्याय को बर्दाश्त नही किया जायेगा इस प्रकरण में भी बाबूराम तथा अन्य भूमाफियाओं के ऊपर भी उचित करवाई की जायेगी । प्रिति सिंह ने बताया कि बभनी मे बहुत से ऐसे भूमाफिया हैं जो पैसे और राजनीतिक संरक्षण से गरीबो की जमीन हडप रहे हैं इसी प्रकार से पूर्व प्रधान खोतो महुआ के रहने वाले है और दिनेश गुप्ता, रामलखन गुप्ता, व बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो पैसो के दम पर गरीबो का जमीन हड़प कर बैठे हुए हैं तथा ग्राम पंचायत की भी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं खबर लिखे जाने तक शासन से स्थानीय प्रशासन को कठोर कार्यवाही करने के लिये कहा गया है ।