मंत्री जी आये नही, सारी तैयारियों पर फिरा पानी
अधिकारियों ने ली राहत की सांस, विस्थापित मायूस
दुद्धी, सोनभद्र। सूबे के जलशक्ति मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का सोमवार को प्रदेश की अति महत्वाकांक्षी कनहर सिंचाई परियोजना का संभावित दौरा स्थगित हो गया। इससे एक ओर जहां अधिकारियों ने राहत की सांस ली, वहीं दूसरी ओर विस्थापितों में खासा मायूसी देखने को मिली है।
योगी मंत्रिमंडल पार्ट 2.0 के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के जनपद में प्रथम आगमन पर साढ़े बाइस सौ करोड़ की लागत वाली अमवार कनहर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण व भ्रमण कार्यक्रम तय था।जिसको लेकर सिचांई विभाग के आला अधिकारियों में हलचल थी। दिन रात एक कर फील्ड हॉस्टल को सजाने संवारने व रंगाई पुताई का काम करवाया।लेकिन ऐन वक्त पर उनका कार्यक्रम टल जाने के कारण अधिकारियों के लिए किसी भी जवाबदेही से बचने के लिए सुकून भरा क्षण रहा। लेकिन दूसरा पक्ष विस्थापित परिवार काफी मयूस रहा।उन्हें उम्मीद थी कि मंत्री जी पुनर्वास से लेकर विस्थापन पैकेज आदि सभी समस्याओं का निदान करेंगे।लेकिन उनका कार्यक्रम टलने के कारण उनके उम्मीदों पर पानी फिर गया। मंत्री जी का जिले पर आकर परियोजना तक न आने से पार्टीजन से लेकर सभी मायूस दिखे।