राजीव मिश्रा ने बोलेरो मे लदे भारी मात्रा मे शराब किया बरामद
बलिया राजीव मिश्रा ने बोलेरो मे लदे भारी मात्रा मे शराब किया बरामद। बांसडीह एसएचओ राजीव मिश्रा ने बोलेरो में 768 अदद बीयर केन 500 ML की कुल 384 लीटर नाजायज बीयर किया। बलिया पुलिस राज करन नय्यर के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रीती त्रिपाठी के पर्यवेक्षण मे अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतरगत बांसडीह एसएचओ राजीव मिश्रा के नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना पर आइटीआइ कालेज हुसैनाबाद के पास से दबिश देकर बोलेरो मे 768 अदद बीयर केन 500 ML की कुल 384 लीटर नाजायज बीयर बरामद किया गया। बोलेरो को सीज कर दिया गया है। राजीव मिश्रा ने बताया कि सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कारवाइ किया जा रहा है। उन्होने बताया कि बोलेरो चालक पुलिस वालों से दूर ही गाड़ी खड़ी कर पकड़े जाने के डर से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी तलाश सरगर्मी से किया जा रहा है। शिवानन्द गुप्ता (स्वामी होलसेल बियर की दुकान केवरा),संतोष कुमार सिंह (स्वामी बालेरो सं0 BR-45 P-0552) पुत्र भगवान सिंह निवासी मोथा थाना काराकट जनपद रोहतास (बिहार) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राजीव मिश्रा ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जायेगा।
बरामदगी करने वाली टीम
1 बांसडीह एसएचओ राजीव मिश्रा
2 एसआइ रामाश्रय यादव
3 का संदीप यादव थाना बांसडीह बलिया
4 का यादव संदीप थाना बांसडीह बलिया
5 का राहुल प्रसाद थाना बांसडीह बलिया
6 का अमित मौर्या थाना बांसडीह बलिया
7 चालक का जय प्रकाश यादव थाना बांसडीह