सोनभद्र
श्रीकांत राय ने 3 शातिर वारंटियों को भेजा सलाखों के पीछे
अनपरा/सोनभद्र फरार चल रहे वारंटियों पर चला श्रीकांत राय का डंडा श्रीकांत राय ने 3 शातिर वारंटियों को भेजा सलाखों के पीछे।
क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदेश के चंदेल के मार्गदर्शन में अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय के निर्देशन में एसएसआई संतोष सिंह,हेड कांस्टेबल पंकज पाठक,कांस्टेबल महेंद्र कुमार डिबुलगंज से 3 वारंटी दयाराम धरिकार पुत्र राम लखन निवासी डिबुलगंज जो थाना अनपरा से क्रमश: 1. एसटी नम्बर
137/11 धारा 304 भादवि अनपरा,जगत धरिकार पुत्र राम लखन निवासी डिबुलगंज एसटी न 137/11 धारा 304 भादवि अनपरा, कैलाश पुत्र राम चन्द्र निवासी डिबुलगंज एसटी नं0 187/21 धारा 135 वि अधि अनपरा को जेल भेज दिया है।