सोनभद्र
बिजली कटौती से आम जन परेशान -पसही फीटर का बुरा हाल
करमा/सोनभद्र
बिजली रानी कब आती और कब चली जाती है आती भी है तो लो बोल्टेज जहा भीषण गर्मी के महीने में बिजली की ज्यादा जरूरत होती है लेकिन कटौती से और गर्मी से आजीज आकर बिजली को और बिजली बिभाग को लोग कोसते नजर आते है गर्मी के महीने में किसान साग सब्जी लगाता है जिसकी सिचाई भी बिजली के माध्यम से होती है बिजली जीवन का हिस्सा बन गयी है क्योंकि अब मिट्टी का तेल भी नही आता कि लोग प्रकाश के लिए डिबरी जला ले लोगों का कहना है कि बिजली तो आती है लेकिन रुकती नही मेहमान की तरह आती है चली जाती है फिर लोग इन्तजार करते है कि आती होगी कब आयी कब गयी पता नही चलता कारण चाहे जो भी हो बिजली कटौती व लो बोल्टेज से लोग परेशान है सम्बंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है।